मैं परिंदा हूँ
मुझे हैं उड़ जाना
दूर कहीं आशिया बनाना
और लौट कर न आना
शाम को कहीं टहरना
भोर मैं फिर निकल पड़ना
नया जन्म लेना और रोज मरना
ये मेरी आस मेरी तलाश
मरू ह्रदय को प्रेम की पिपाश
कभी खत्म न होगी
मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे
उजड़े से शहर,
चहलकदमी भरे गलियारे
न मेरा दिल बहला सके
रंजोगम से "शैदाई" न निजात पा सके
लेकर एक अचेतन मन मैं जिन्दा हूँ
अपनी फितरत पर शर्मिदा हूँ
हाँ बस मैं परिंदा हूँ
Wednesday, 14 July 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अपनी फितरत पर शर्मिदा हूँ
ReplyDelete===
awesome. chitthajagat men apne bolg ko register karen.