Friday, 16 July 2010

जाने क्यों लोग जबरन दिल में उतरते हैं

कुछ लोग जाने क्यों जबरन दिल में उतरते हैं
जैसे मुनिसपाल्टी की स्ट्रीट पर राहगीर गुजरते हैं
शायद किसी काम से
या वक़्त गुजरने को
कदमो से नापने को
या कहिये सितम करने को
करम करते हैं
जाने क्यों लोग जबरन दिल में उतरते हैं
अक्सर होता हैं बेसबब अहतराम
बिना मतलब का काम
पूछना कि आप ऐसा क्यों करते हैं ?
ये तो हैं एकदम ख़राब हैं
ये आप मेरे जैसा करते हैं
कुछ लोग जाने क्यों जबरन दिल में उतरते हैं
आप ऐसे कैसे चलते हैं
क्या दही खाकर घर से निकलते हैं
आप क्यों खाते हैं
आप क्यों पीते हैं
बिना जाने कि लोग किन परिस्तिथियों में जीते हैं
कुछ लोग जख्मो पर से गुजरते हैं
न जाने क्यों जबरन दिल में उतरते हैं ........

2 comments:

  1. जाने क्यों लोग जबरन दिल में उतरते हैं
    बहुत कुछ कह गए आप तो बेहतरीन अंदाज़ मैं .

    ReplyDelete