जिसका देखा नहीं निशान कभी वो कौन हैं
देखिये उस परदे के पीछे जो छिपा कौन हैं
भूख से बिलखते हुए बच्चे ने जब दम तोडा
मैं सोचता रहा था कहाँ हैं और खुदा कौन हैं
वो सुनता नहीं यूँ ही मैं भी संगदिल हुआ हूँ
अगर पत्थर नहीं हैं वो तो तू ही बता कौन हैं
एक आस कभी खुद से गर मैंने लगा ली होती
आप ही कहिये "शैदाई" कि "मेरे सिवा" कौन हैं
देखिये उस परदे के पीछे जो छिपा कौन हैं
भूख से बिलखते हुए बच्चे ने जब दम तोडा
मैं सोचता रहा था कहाँ हैं और खुदा कौन हैं
वो सुनता नहीं यूँ ही मैं भी संगदिल हुआ हूँ
अगर पत्थर नहीं हैं वो तो तू ही बता कौन हैं
एक आस कभी खुद से गर मैंने लगा ली होती
आप ही कहिये "शैदाई" कि "मेरे सिवा" कौन हैं
No comments:
Post a Comment